सड़क पर घायल अवस्था में मिले हेड कांस्टेबल
सतना। Satna लॉकडाउन के दौरान शराब (Liquor) की वजह से मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) की खासी बदनामी हो रही है। अवैध शराब की तस्करी ((Liquor Smuggling) को लेकर राजधानी भोपाल की पुलिस पर तमाम आरोप लग रहे है। हालांकि कुछ पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिर चुकी है, लेकिन ऐसे मामलों की वजह से पुलिस की छवि पर असर तो पड़ ही रहा है। अब ताजा मामला सतना जिले से सामने आया है। जहां शराब के नशे में पुलिसवाले आपस में भिड़ गए। बात खून-खराबे तक जा पहुंची। मामले का खुलासा तब हुआ जब हेड कांस्टेबल साहब घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए मिले।
यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक ने पकड़ा आटा घोटाला
गुरुवार सुबह हेड कांस्टेबल राम बहादुर (Head Constable Ram Bahadur) को कुछ राहगीरों ने सड़क पर पड़े हुए देखा। 52 वर्षीय राम बहादुर घायल अवस्था में सड़क पर थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। सीएसपी गौतम सोलंकी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हेड कांस्टेबल राम बहादुर को जबलपुर रैफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः बैतूल में 18 साल की युवती से 7 दरिंदों ने किया बलात्कार, भाई को कुएं में फेंका
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हेड कांस्टेबल राम बहादुर, कांस्टेबल खुशीलाल रावत (Constable Khushilal Rawat) और कांस्टेबल राकेश रावत (Constable Rakesh Rawat) के बीच दोस्ती थी। बुधवार को तीनों ने पार्टी करने के लिए देशी शराब की व्यवस्था की थी। सूत्रों के मुताबिक सिविल लाइन पुलिस थाना इलाके में राम बहादुर के घर पर ही पार्टी चल रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। आरोपियों ने राम बहादुर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो कांस्टेबल के अलावा भी दो अन्य आरोपी शामिल है। पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ेंः अभिनेता इरफान खान की जिंदगी के वो पहलू जो आप जानना चाहते है
पुलिस की कहानी
रामबहादुर सिविल लाइन में रहता है। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से वो अपने दोस्त और कांस्टेबल खुशीलाल रावत के घर पर रह रहा था। गुरुवार सुबह रामबहादुर का बेटा उसे तलाशते हुए खुशीलाल के घर पहुंचा था। जहां राम बहादुर घायल अवस्था में मिला। पुलिस का कहना है कि वो खुशीलाल की तलाश कर रही है। स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक राम बहादुर और खुशीलाल के बीच शराब पीकर पहले भी विवाद होते रहे है।