Madhya Pradesh : क्वारंटाइन किए गए युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Share

लॉकडाउन में काम न मिलने की वजह से था परेशान

Bhopal Minor Suicide Case
सांकेतिक फोटो

पन्ना। मध्यप्रदेश (MP) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान आत्महत्या (Suicide) के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ताजा मामला पन्ना (Panna) जिले से सामने आया है। जहां एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक मजदूरी करता था, काम न मिलने की वजह से वो परेशान था। वो सागर (Sagar) जिले का रहने वाला था, काम की तलाश में पन्ना पहुंचा था। जहां उसे क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अमानगंज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर को रखा गया था। अमानगंज पुलिस थाने (Amanganj Police Station) के प्रभारी निरीक्षक राकेश तिवारी ने बुधवार को बताया कि मृतक युवक पिछले सप्ताह ही लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिलने की वजह से सागर जिले के गढ़ाकोटा से अपने पांच अन्य साथियों के साथ यहां आया था। प्रशासन के अधिकारियों ने इन लोगों के लिए एहतियात के तौर पर शासकीय महाविद्यालय में पृथक से रहने की व्यवस्था की थी।

उन्होंने बताया कि मृतक जिले के घटारी गांव का निवासी था । उसने कपड़े की सहायता से दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में फांसी लगा ली। तिवारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

वहीं उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला इलाके में अपने वरिष्ठ अधिकारी के कोविड-19 संक्रमित पाये जाने के बाद एहतियातन क्वारंटाइन किए गए एक रेलकर्मी ने बुधवार को पृथक-वास केन्द्र में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि टूंडला स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय ओम प्रकाश ने एच.एच. मेडिकल कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला को रंगदारी दिखाई 
Don`t copy text!