Bhopal Lock Down Effect: घर में बैठे—बैठे मनोरोगियों को सर्वाधिक खतरा

Share

बीते चौबीस घंटों के दौरान दो महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों ने लगाई फांसी

Bhopal Lock Down Effect
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) जैसा कि आपको मालूम है कि देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Bhopal Coronavirus Social Change) से जूझ रहा है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News In Hindi) समेत कई राज्यों में लॉक डाउन चल रहा है। इस लॉक डाउन (Bhopal Lock Down Side Effect) की वजह से लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है। ऐसे में उन लोगों के लिए सर्वाधिक खतरे का समय है जो मनोरोगी (Bhopal Psychotic Case) है या फिर उनमें ऐसे लक्षण पहले से थे। ऐसे मनोरोगी एकांत वातावरण में अपने आपको सर्वाधिक एकांत पाते हैं। वह आत्महत्या (Bhopal Suicide Case) जैसे कदम भी उठा लेते हैं। बीते चौबीस घंटों के दौरान मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से पांच खुदकुशी के मामले सामने आए हैं। खुदकुशी (Bhopal Hanging Case) करने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष है। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल किसी भी मामले में आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।

नवविवाहिता समेत दो ने फांसी लगाई

छोला मंदिर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि प्रेम नगर कॉलोनी निवासी प्रियंका सोनी (Priyanka Soni) उम्र 22 साल को उसका देवर राहुल (Rahul) हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा था। प्रियंका सोनी (Priyanka Soni Suicide Case) की शादी जनवरी, 2019 में रोहित सोनी (Rohit Soni) के साथ हुई थी। रोहित मिसरोद इलाके में बेस्ट प्राइज में नौकरी करता है। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए केस डायरी सीएसपी को भेजी जाएगी। इसी तरह गोविंदपुरा पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि इंदिरा नगर निवासी शकुंतला धवाने (Shankuntala Dhavane) पत्नी अशोक धवाने उम्र 52 साल की मौत हो गई। शकुंतला धवाने का शव घर के आंगने में पेड़ से फंदे पर लटका मिला था। पुलिस को घटना की सूचना अशोक विट्ठल राव (Ashok Vithhal Rao) ने दी थी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कारण समझ में  नहीं आया है। शकुंतला धवाने बेटे सुधीर, प्रदीप और अन्य लोगों के साथ रहती थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तहसीलदार की शिकायत पर चौथा केस निलंबित इंस्पेक्टर पर दर्ज

लोगों से कहता था मरने वाला हूं

इधर, गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में ही एमबीए की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय दिनेश कुंवर (Dinesh Kunwar) ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह जनता क्वार्टर में रहता था। दिनेश कुंवर के पिता हर्ष कुंवर (Harsh Kunwar) है जो कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Rajiv Gandhi Praudhiki Vishvvidhylaya) में नौकरी करते है। दिनेश कुंवर (Dinesh Kunvar Suicide Case) का एक भाई बैंगलुरु में आईटी कंपनी में नौकरी करता है। जबकि एक अन्य भाई होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। दिनेश कुंवर (Dinesh Kunwar Hanging Case) का परिवार मूलत: नेपाल (Nepal) का रहने वाला है। पुलिस को जांच में मालूम हुआ है कि दिनेश कुंवर को टीबी की बीमारी हो गई थी। वह लोगों से कहता भी रहता था कि वह नहीं बचेगा। घटना का पता तब चला जब उसकी मां रविवार—सोमवार की रात शौच जाने के लिए निकली थी। मां को दस्त लगे थे इसलिए वह बार—बार शौचालय जा रही थी। तभी उसने बेटे दिनेश कुंवर को फंदे पर लटके देखा था।

पुलिस ग्रामीण भाषा का मतलब निकाल रही

उधर, कोलार थाना क्षेत्र स्थित गेहूंखेड़ा में पेड़ से लटककर एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। लोगों ने सोमवार सुबह 6 बजे शव फंदे पर लटके हुए देखा था। शव की पहचान मदन राजपूत (Madan Rajput) पिता तख्त सिंह राजपूत उम्र 35 साल के रुप में हुई है। मदन यहां अम्बाती स्कूल के पास रहता था। वह ललिता नगर में टेलरिंग का काम करता था। परिवार मूलत: विदिशा (Vidisha News) के ग्यारसपुर का रहने वाला है। मदन (Madan Rajput Suicide Case) का भाई राजू इलेक्ट्रिक का काम करता है। वहीं पिता तख्त सिंह ड्रायवर है। मदन के दो बेटे हैं जो छह और बारह साल के हैं। पुलिस को मदन की जेब से एक पर्ची मिली है। यह पर्ची काफी दिन पुरानी दिख रही है। इसमें लिखा है कि मोडो की मां से परेशान हूं। यह बात ग्रामीण भाषा में लिखी हुई है। पुलिस ने शव पेड़ से शव उतारकर पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला को घर बुलाकर जबरन कार में बैठाया

फंदे पर लटकी मिली महिला

वहीं आत्महत्या का एक अन्य मामला भोपाल के शाहपुरा इलाके का है। घटना गुलमोहर स्थित बेरछा तिराहा के नजदीक झुग्गी की है। यहां मंशाराम यादव (Mansharam Yadav) का परिवार रहता है। मंशाराम सब्जी बेचने का काम करता है। उसकी पत्नी रतिया यादव (Ratiya Yadav Suicide Case) 35 साल का शव फंदे पर लटका मिला था। रतिया ने मंशाराम से दूसरी शादी की थी। पहले पति से उसको 14 साल की लड़की है। जबकि मंशाराम से उसको चार साल पहले बेटा हुआ है। दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी। पुलिस को आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। रतिया यादव के दोनों पंजे खराब थे। जिस कारण उसको लोग थोड़ा असहाय होने की नजर से देखते थे। घटना की सूचना मंशाराम ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!