Bhopal Crime: तलाकशुदा व्यक्ति अवैध संबंधों का रिश्ता लेकर पहुंचा

Share

बुरी नीयत से पकड़ लिया महिला का हाथ, आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Molestation Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) तलाकशुदा एक व्यक्ति ने बुरी नीयत से महिला का हाथ (Bhopal Molestation Case) पकड़ लिया। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, उधारी के पांच हजार रुपए नहीं चुकाने पर एक व्यक्ति का पैर तोड़ दिया गया। पुलिस ने इस मामले में साधारण मारपीट (Bhopal Attack Case) का मामला दर्ज किया है।

जहांगीराबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि छेड़छाड़ की घटना शनिवार शाम 7 बजे की है। महिला की उम्र 27 साल है जो गरीब बस्ती में रहती है। उसी बस्ती में आरोपी विक्रम सिंह राजपूत (Vikram Singh Rajput) रहता है। विक्रम सिंह राजपूत का तलाक हो चुका है। वह महिला पर बुरी नजर रखता था। इस बात से महिला बेखबर थी। उसने आकर महिला का हाथ पकड़ लिया। वह चाहता था कि उससे महिला विवाहेत्तर संबंध (Bhopal Extra Maritial Affair Attempt Case) रख ले। उसने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। महिला ने थाने में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इधर, ईटखेड़ी थाना पुलिस ने नारायण अहिरवार (Narayan Ahirwar), नर्मदा, गोविंद, धनीराम और रामबाबू के खिलाफ मारपीट (Bhopal Beaten Case) का साधारण मामला दर्ज किया है। घटना 23 अप्रैल की शाम 7 बजे की थी। आरोपी नर्मदा, धनीराम समेत अन्य ने मिलकर उसको पाइप से बुरी तरह से पीटा था। जिसकी वजह से उसका बायां पैर फ्रैक्चर (Bhopal Fight Case) हो गया। वह एक दिन हमीदिया अस्पताल में भी भर्ती रहा। जहां से डिस्चार्ज होने के बाद वह थाने में मुकदमा (Bhopal Attack Case) दर्ज कराने पहुंचा।

यह भी पढ़ें:   MP Farmer News: एक दर्जन से अधिक किसानों के साथ फर्जीवाड़ा

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!