Bhopal Road Accident: सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की मौत

Share

ससुराल से घर जा रहे बाइक सवार पति—पत्नी को बाइक सवार ने मारी थी टक्कर

Bhopal Road Accident
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) सड़क दुर्घटना में जख्मी एक महिला की मौत (Bhopal Road Accident Death) हो गई। उसका दो दिन से अस्पताल में इलाज चल रहा था। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। पुलिस ने इस मामले में बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण (Bhopal Road Accident) दर्ज कर लिया है। इधर, बैरसिया थाना क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है।

छोला मंदिर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि शु्क्रवार—शनिवार की दरमियानी रात लगभग ढ़ाई बजे डीआईजी बंगले के नजदीक ग्रीन सिटी अस्पताल (Green City Hospital) से एक महिला की मौत का समाचार मिला था। यह खबर डॉक्टर स्वप्निल पालीवाल (Dr Swapnil Paliwal) ने दी थी। जिस महिला की मौत हुई वह नजमा खां (Najma Khan) पति नवाब खां उम्र 47 साल थी। नजमा का ससुराल काजीकैम्प में है। उसको ब्ल्यू मून कॉलोनी के नजदीक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। इससे पहले छोला मंदिर थाना पुलिस ने नजमा के पति नवाब खान (Nawab Khan) की शिकायत पर दुर्घटना का मामला दर्ज किया था। नवाब ने पुलिस को बताया था कि वह ड्रायवर है और वह 23 अप्रैल की सुबह 10 बजे ससुराल से घर लौट रहा था। पुलिस अब तक आरोपी वाहन चालक का पता नहीं लगा सकी है। इधर, बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित जैन कॉलोनी निवासी मालम सिंह ठाकुर (Malam Singh Thakur) पिता बाल किशन उम्र 52 साल की मौत हो गई। मालम सिंह अर्जुन केंद्र के प्रभारी थे। घटना के वक्त वह केंद्र पर जा रहे थे। उसी दौरान सिर में दर्द की शिकायत के साथ उनको उल्टी हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ​बेटी को पिता ने चाकू मारकर जख्मी किया 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!