Bhopal Grocery Robbery: आलू—प्याज और किराना बटोर ले गए चोर

Share

नव बहार सब्जी मंडी की घटना, लोडिंग वाहन में आलू—प्याज भरकर भागे चोर

Bhopal Grocery Robbery
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश की राजधानी कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित है। कई इलाकों में राशन नहीं बंट पाया है। वहीं कई जरुरतमंद आज भी कतार में राशन के लिए खड़े है। इस वैश्विक महामारी के चलते शहर में होने वाली चोरी के तरीकों में बदलाव आ गया है। चोर अब सोना—चांदी या नकदी नहीं चोरी कर रहे। बल्कि वह दुकानों से किराना सामान और आलू—प्याज चोरी (Bhopal Grocery Robbery) कर रहे है। यह ताजा मामले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के हनुमानगंज और शाहपुरा इलाके के हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

हनुमानगंज थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि नव बहार सब्जी मंडी में मोहम्मद यासिन (Moh Yasin) पिता मोहम्मद सलीम का आलू—सब्जी का कारोबार है। मोहम्मद यासिन मंगलवारा इलाके में  रहते हैं। उसका गोदाम मंडी में हैं जहां आलू—प्याज रखे हुए थे। गुरुवार रात उसके गोदाम से 15 बोरी आलू और 13 बोरी प्याज चोरी (Bhopal Potato And Onion Robbery) चला गया। पुलिस ने प्रत्येक बोरी में रखे आलू—प्याज का वजन नहीं बताया है। वहीं चोरी गई संपत्ति का खुलासा करने से भी वह बच रही है। इधर, शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित ननि कार्यालय के पास गुमठी की चादर हटाकर चोर चाय, शक्कर, बिस्कुट, आटा, दाल चावल लेकर भाग गए। घटना की रिपोर्ट सब्जी फार्म के पास रहने वाले गुलाब चंद्र साहू (Gulab Chandra Sahu) ने दर्ज कराई है। यह पहला मामला नहीं है जब चोर किराना दुकान से माल बटोर ले गए हो। इससे पहले चोरों ने बागसेवनिया इलाके में भी लॉक डाउन के दौरान ही किराना दुकान को अपना निशाना बनाया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीएम के आदेशों पर वन विभाग नहीं गंभीर, पुलिस कार्रवाई में पोल खुली

पंप लूटने की थी योजना, पुलिस ने दबोचा

शाहपुरा पुलिस ने छह व्यक्तियों को दबोचा है। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी शुक्रवार—शनिवार की दरमियानी रात में पकड़ में आए थे। यह सारे आरोपी एसआर पेट्रोल पंप को लूटने (Bhopal Petrol Pump Robbery Attempt) की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से दो तलवार, छुरी के अलावा लाल मिर्च पाउडर भी मिला है। आरोपियों ने पहले भी वारदात करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई है। गिरफ्तार आरोपी मंगल जोशी (Mangal Joshi) पिता भीमराव उम्र 25 साल निवासी गुलाब नगर, ईश्वर पारे (Ishwar Pare) पिता अशोक पारे उम्र 20 साल निवासी मल्टी बारह नंबर, अमन मोहे (Aman Mohe) पिता सीताराम मोहे उम्र 18 साल निवासी 12 नंबर, बबलू गुप्ता उर्फ धर्मेन्द्र (Dharmendra Gupta) पिता गोरेलाल उम्र 35 साल निवासी 12 नंबर  मल्टी, गोलू उर्फ गजानंद (Gajanand Pare) पिता अशोक पारे उम्र 25 साल निवासी 12 नंबर और आशीष तेंदुलकर (Ashish Tendulkar) पिता गिरधारी उम्र 19 साल निवासी एस—4 मल्टी हबीबगंज 12 नंबर हैं।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Health News: हमीदिया अस्पताल से रेमडेसियर इंजेक्शन चोरी
Don`t copy text!