चुनाव आयोग ने एक आईजी और तीन डीआईजी को हटाया

Share

रिटायर होने से छह महीने पहले के नियम वाले दायरे में आए थे यह अफसर

भोपाल। चुनाव आयोग ने प्रदेश के एक आईजी और तीन डीआईजी को हटा दिया है। यह वह अफसर है जो छह महीने के भीतर रिटायर होने वाले थे। इस संबंध में आयोग ने पिछले दिनों निर्देश भी जारी किए थे। इधर, मध्यप्रदेश कैडर के दो अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर को होशंगाबाद आईजी बनाकर भेजा गया है। यहां पहले केसी जैन आईजी थे जिन्हें पीएचक्यू बुला लिया गया है। छिंदवाड़ा डीआईजी जीके पाठक, भोपाल देहात डीआईजी केबी शर्मा और डीआईजी देहात इंदौर धर्मेन्द्र चौधरी को भी रेंज से बुलाकर पीएचक्यू में बैठा दिया गया है। यह सारे अफसर छह महीने में रिटायर होने वाले थे। इनकी जगह डॉक्टर आशीष को भोपाल देहात डीआईजी, छिंदवाड़ा डीआईजी सुशांत सक्सेना और संजय तिवारी को डीआईजी इंदौर देहात बनाया गया है।
शमी केन्द्र पहुंचे

एडीजी संजीव शमी और अंशुमान यादव को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है। शमी प्रदेश में एटीएस चीफ थे। वे सिमी इनकाउंटर के बाद अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायर करने पर सुर्खियों में आए थे। दोनों अफसरों को सीआरपीएफ में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:   BIG BREAKING : आयकर छापे में बाधा पहुंचाने वाले अफसर नपेंगें
Don`t copy text!