MP Corona Positive Inspector Death: देवेन्द्र के बाद अब यशवंत पाल का निधन

Share

कोरोना पॉजिटिव दूसरे टीआई की तीन के भीतर में दूसरी मौत, डीजीपी विवेक जौहरी ने जताया शोक

MP Corona Positive Inspector Death
कोरोना योद्धा दिवंगत इंस्पेक्टर यशवंत पाल

भोपाल। (Bhopal Corona News) मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Hindi News) की मार से सबसे ज्यादा स्वास्थ्य और पुलिस महकमा प्रभावित रहा। भोपाल जिला पुलिस के बाद इंदौर (Indore Corona News) और उज्जैन में यह असर देखने को मिल रहा है। दो दिन पहले इंदौर जूनी थाने में तैनात देवेद्र कुमार चंद्रवंशी (Inspector Devendra Kumar Chandravanshi) की कोरोना की वजह से मौत हुई थी। इस झटके से पुलिस महकमा अभी उबरा नहीं था कि अब उज्जैन से स्तब्ध कर देने वाला समाचार सामने आया है। यहां नील गंगा थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर यशवंत पाल (Inspector Yashwant Pal) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। निधन इंदौर के अरविंदो अस्पताल में हुआ। इसी अस्पताल में देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ने अंतिम सांस ली थी। यह दुखद समाचार मिलने के बाद डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) ने शोक जताते हुए परिवार के साथ खड़े होने की बात अपने संदेश में की है।

तेरह दिन बाद था जन्मदिन

मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा में निरीक्षक यशवंत पाल उज्जैन के नील गंगा थाने के प्रभारी थे। यहां उन्होंने नवंबर, 2019 में आमद दी थी। यशवंत की अधिकांश सेवाएं मालवा अंचल में दी गई है। यशवंत 1982—83 बैच में एसआई से पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। उनका जन्म बुरहानपुर जिले में एक किसान परिवार में हुआ था। यशवंत पाल की दो बेटियां फाल्गुनी (Falguni) और निशा (Nisha) है। यह दोनों बेटियां अभी पढ़ाई कर रही है। यशवंत ने अरविंदो अस्पताल में मंगलवार सुबह पांच बजे अंतिम सांस ली थी। यशवंत का जन्म 4 मई, 1961 को हुआ था। यानि परिवार तेरह दिन बाद उनके जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन, कोरोना जैसी महामारी ने इस सुखद पल को छीन लिया है। निधन का समाचार मिलने के बाद परिवार में शोक की लहर है। लेकिन, वह उनके जज्बे को देखकर उनकी भावनाओं के अनुकुल संयम बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चाय वाला निकला तस्कर

डीजीपी ने जारी किया संदेश

मौत होने की सूचना के बाद डीजीपी विवेक जौहरी ने अपने संदेश में कहा कि यशवंत के इस बलिदान को महकमा कभी भी भूल नहीं सकता। शहादत को सलाम करते हुए कहा कि दो निरीक्षकों के निधन के समाचार से पुलिस महकमा शोकाकुल और स्तब्ध है। इन दोनों अफसरों की शहादत ने मध्य प्रदेश  पुलिस के जन सेवा के गौरवशाली इतिहास को शीर्ष पर पहुंचाया है। डीजीपी ने कहा है कि शोकाकुल परिवार के साथ पूरा महकमा साथ में खड़ा है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!