लूट का मामला रंगदारी में किया दर्ज

Share

व्यापारियों ने एसपी से मिलकर जताया विरोध, अगवा करके हुई थी लूट

रीवा। मनगंवा के एक गिट्टी व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस संबंध में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी आबिद खान से मुलाकात करके विरोध जताया गया। व्यापारियों का आरोप था कि बदमाशों ने अगवा किया फिर लूटा लेकिन थाना पुलिस ने रंगदारी का मामला दर्ज किया। एसपी ने जांच के बाद धारा में संशोधन का आश्वासन व्यापारियों को दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना थाने से महज 50 मीटर दूर अंजाम दी गई थी। लुटेरे थाने के हिस्टीशीटर बताए जा रहे हैं। जिन बदमाशों का नाम सामने आया हैं उसमें दादू मिश्रा उर्फ सुभाष, लवकुश पांडे और वेट मिश्रा है। आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट, गाली-गलौज और रंगदारी का प्रकरण बनाया है। आरोपियों ने पांच हजार रूपए लूट लिए थे। इस मामले की एफआईआर खम्हारी निवासी ने दर्ज कराई थी। उनके साथ प्रमोद कुमार, विनीत कुमार और रिश्तेदार मेवालाल गुप्ता भी थाने पहुंचे थे। आरोपी बोलेरो में सवार थे। आरोपियों ने शराब के लिए पांच सौ रूपए मांगे थे। जब नहीं दिए तो तीनों बोलेरो में जबरिया बैठाकर जोरौट ले जाकर लूट लिया। लवकुश और सुभाष ने मारपीट भी की थी। बाद में बोलेरो से ही दुकान पर छोड़ गए।

यह भी पढ़ें:   Chhindwara Crime : एसपी की खुशी दो दिन बाद दुख में बदली
Don`t copy text!