Lock Down Effect: डॉक्टर से टीआई ने तो सिपाही ने एएसपी से की अभद्रता

Share

घंटों टीआई ने नाके पर डॉक्टर को रोककर किया परेशान, एएसपी से अभद्रता करने वाला सिपाही निलंबित

Lock Down Effect
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते कई इलाके लॉक डाउन है। वहीं कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया गया है। इस सख्ती के बीच दो समाचार सामने आए है। पहला समाचार भोपाल के डॉक्टर से अभद्रता (Bhopal Doctor Mis Behaviour Case) का है तो दूसरा मामला भोपाल के ही एएसपी के साथ सिपाही की बदसलूकी का है। डॉक्टर के साथ अभद्रता मंडीदीप थाने के प्रभारी ने की। जबकि पुलिस अफसर से बदसलूकी करने वाले सिपाही को एसपी मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है।

कोहेफिजा निवासी डॉक्टर विभाष गुप्ता (Dr Vibhash Gupta) ने www.thecrimeinfo.com बताया कि वे फ्री लांस इलाज करते हैं। वे कॉल पर अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं। इसी सिलसिले में उन्हें मंडीदीप से कॉल आई थी। यहां एक 10 साल के बच्चे और एक अन्य व्यक्ति के फ्रैक्चर होने की जानकारी मिलने पर वहां जाना था। वे अपने वाहन से जब मंडीदीप थाने के बार्डर पर पहुंचे तो वहां ट्रकों की लाइन लगी थी। जिन्हें टीआई राजेश तिवारी (TI Rajesh Tiwari) ने रोक रखा था। ट्रकों को ओवरटेक करके वे जाने लगे तो उन्हें टीआई राजेश तिवारी ने रोक लिया। जब गुप्ता ने बताया कि वे चिकित्सक हैं और मरीजों को देखने के लिए मंडीदीप जा रहे हैं तो वे बदसलूकी करने लगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सक को जिला छोड़ने की अनुमति नहीं है। जब गुप्ता ने कानून बताए तो तिवारी अभद्रता करने लगे। इस बात पर डॉक्टर गुप्ता ने विरोध जताते हुए कलेक्टर कार्यालय में फोन लगाकर बातचीत करने के लिए कहा तो टीआई उसके लिए भी राजी नहीं हुए। फिर उन्होंने यह बात सरकारी महकमे में बताई। इसके बाद उन्हें जाने की अनुमति दी गई। हालांकि इस पूरी कवायद में डॉक्टर गुप्ता को लगभग एक घंटा लग गया। डॉक्टर और पुलिस के साथ हुई बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बागसेवनिया थाना पुलिस ने एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की थी। इस मामले में एक सिपाही को लाइन अटैच भी किया गया था। यह घटना पर पुलिस मुख्यालय ने भी संज्ञान लिया था। जिसके बाद मेडिकल स्टाफ या अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे लोगों को परेशान न करने की सलाह पुलिस मुख्यालय ने मैदानी कर्मचारियों को दी थी। इस आदेश में यह भी कहा गया था कि यदि लापरवाही पाई गई तो इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधीक्षकों को भी माना जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop News: रातीबड़ थाना प्रभारी लाइन हाजिर

सिपाही व्हाट्स एप्प में व्यस्त

इसी तरह लापरवाही का दूसरा मामला भोपाल से सामने आया है। यहां जहांगीराबाद इलाके में पुलिस लाइन से आरक्षक नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) की ड्यूटी लगाई गई थी। वह शब्बन चौराहे पर कंटेनमेंट एरिया में सरकारी वाहन पर था। उसके पास एएसपी रेडियो आशीष खरे (ASP Ashish Khare) पहुंचे। उन्होंने उसको कुछ कहा तो वह बहस करने लगा। आशीष खरे के पास सीएसपी जहांगीराबाद अलीम खान (CSP Alim Khan) के कोरोना प्रभावित होने के चलते प्रभार भी है। इसके बाद वे ऐशबाग इलाके में चले गए। इसके बाद नीरज शर्मा ने जहांगीराबाद टीआई से भी बदसलूकी की। इसके बाद मामला जिले के आला अधिकारियों के पास पहुंचा। मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी मुख्यालय धर्मवीर सिंह यादव (SP Dharmveer Singh Yadav) ने सिपाही को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Extramarital Affair: लव मैरिज के बाद प्रेमिका भाग गई, अब तीसरी युवती से है अफेयर
Don`t copy text!