Bhopal Crime: भैंस बांधने के विवाद पर पथराव

Share

मारपीट और पथराव का मुकदमा दर्ज, कोरोना के चलते गिरफ्तारी का मामला अटका

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) भैंस बांधने के विवाद पर पथराव हो गया। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, पुलिस ने मारपीट (Bhopal Beaten Case) के दो अन्य मुकदमे भी दर्ज किए हैं। सभी मामलों में पुलिस ने गिरफ्तारी से इंकार कर दिया है।

अवधपुरी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि खजूरी कला निवासी ओमवीर सिंह राजपूत (Omveer Singh Rajput) का भैंस बांधने को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बड़ा कि आवरोपी भूरा राजपूत ने उसके परिवार पर पथराव कर दिया। इसमें उसे चोटें भी आई है। इसी तरह शाहजहांनाबाद पुलिस ने दिनेश की शिकायत पर अरुण और संजय के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस विवाद की वजह और गिरफ्तारी समेत अन्य बिंदुओं पर कोई जवाब नहीं दे सकी है। गुनगा पुलिस ने 23 वर्षीय राजू अहिरवार (Raju Ahirwar) की शिकायत पर शकील, जाहिद, फारुख के खिलाफ मारपीट (Bhopal Fight Case) का मामला दर्ज किया है। विवाद लॉक डाउन में घर के बाहर खड़े रहने की बात पर शुरु हुआ था।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: श्रमिक समेत दो व्यक्तियों की मौत
Don`t copy text!