पटवारियों ने दफ्तर में ही स्टॉक की थी शराब, सेल्फी से खुला राज

Share

शराब की बोतलों के साथ सेल्फी लेने वाले तीनों पटवारी निलंबित

बोतलों के साथ सेल्फी लेते पटवारी

रायसेन। Raisen जिले के बरेली (Bareli) में पदस्थ तीन युवा पटवारियों की सेल्फी वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। सेल्फी में तीनों पटवारी (Patwari) शराब की बोतलों के साथ इतराते नजर आ रहे है। लॉकडाउन में एक तरफ देशभर की शराब दुकानें बंद है, दूसरी तरफ इन सरकारी कर्मचारियों ने शराब का स्टॉक कर रखा था। वायरल हुई तस्वीर में पटवारियों के चेहरे ऐसी प्रसन्न मुद्रा में हैं, जैसे कोई जंग जीत कर आए हो। सबसे बड़ी बात तो ये कि पटवारियों ने सरकारी दफ्तर में ही स्टॉक कर रखा था। उनकी अलमारी से शराब की बोतले बरामद की गई।

तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बरेली में पदस्थ पटवारी अजय धाकड़ (Patwari Ajay Dhakad) , धर्मेंद्र मेहरा (Patwari Dharmendra Mehra) और दयाराम अर्मा (Patwari Dayaram Arma) तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पटवारियों की इस करतूत की फोटो 17 अप्रैल को वायरल हुई थी। जिसके बाद तहसीलदार को जांच सौंपी गई थी। जांच में पाया गया कि पटवारियों ने सरकारी कार्यालय की अलमारी में ही स्टॉक कर रखा था। निलंबन आदेश में लिखा गया है कि पटवारियों के इस अशोभनीय कार्य से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।

यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में विधायक ने पकड़ा ‘निर्धन निवाला घोटाला’

अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: नेवल अफसर को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
Don`t copy text!