Corona Social Effect: ट्रैवल्स संचालक बिहार के छात्रों को पहुंचाने का लेता था ठेका

Share

लॉक डाउन का नकली पास बनाकर पहुंचा रहा था बिहार, एक महीने में तीन बार कॉलेज के छात्रों को पहुंचाया

Corona Social Effect
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर (Madhya Pradesh Coronavirus Effect) तेजी से बढ़ रहा है। एक सप्ताह पहले तीन जिले इस महामारी की चपेट में थे। लेकिन, अब यह संख्या 12 जिलों पर पहुंच गई है। इसलिए लॉक डाउन पर सख्ती बरतने का काम तेज हो गया है। जगह—जगह बैरीकेड लगाकर लोगों को तलाशी के बाद जाने दिया जा रहा है। इस सख्ती की वजह से ट्रैवल्स कारोबार पूरी तरह से ठप्प है। लेकिन, एक संचालक ने इसका तोड़ निकाल लिया। वह नकली पास (Bhopal Fake Lock Down Pass) पर बिहार के छात्रों को पहुंचाने का ठेका ले रहा था। यह सनसनीखेज तथ्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) में चैकिंग के दौरान उजागर हुआ है। इस मामले में तह तक जाने का प्रयास पुलिस अभी कर रही है। मास्टर माइंड और ट्रैवल्स संचालक फिलहाल फरार है।

तलैया पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि राजा भोज प्रतिमा के पास एक टबेरा वाहन को रोका गया। इस वाहन में पांच व्यक्ति सवार थे। यह सारे लोग बिहार जाना बता रहे थे। वाहन को रोहित (Rohit) नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसने लॉक डाउन का पास दिखाकर बिहार (Bihar) जाने की जानकारी दी। पुलिस को शक हुआ तो बैठी हुई सवारी के बारे में पूछा गया। सवारियों ने बताया कि वह इंजीनियरिंग के छात्र है। उन्होंने 11 रुपए प्रति किलोमीटर पर यह टैक्सी दीपक जोशी (Deepak Joshi) से ली है। पुलिस ने रोहित से पूछा कि पास उसको किसने दिया है तो उसने बताया कि यह उसको दीपक जोशी ने दिया था। दीपक जोशी भोपाल (Bhopal Cheating Case) के अयोध्या नगर इलाके में रहता है। पास के संबंध में पड़ताल की गई तो पता चला कि यह फर्जी है जो कि एसडीएम कार्यालय से जारी ही नहीं हुआ। पूलिस को अब तक की पड़ताल में मालूम हुआ है कि दीपक जोशी के पास तीन वाहन है। उसने इन वाहनों से 6 अप्रैल 12 अप्रैल को भी बिहार के छात्रों को पहुंचाया था। फिलहाल वह फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
भोपाल में इस तरह का यह पहला मामला उजागर हुआ है। इससे पहले ग्वालियर पुलिस ने भोपाल पुलिस को खबर दी थी कि वहां के नागरिकों को परिवहन करके ले जाया जा रहा है। इस तरह का एक युवक ग्वालियर में पकड़ाया भी था।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरकारी जमीन की सफाई कराना सोसायटी की अध्यक्ष को नागवारा गुजरा
Don`t copy text!