Bhopal Rape Case: नेत्रहीन महिला से ज्यादती और कुकर्म

Share

बैंक में काम करती है महिला, अकेला पाकर घर में घुसे बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम

Bhopal Rape Case
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) नेत्रहीन महिला से ज्यादती और कुकर्म का सनसनीखेज मामला (Bhopal Blind Women Rape Case) सामने आया है। घटना शुक्रवार—शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे की है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के शाहपुरा इलाके का है। पीड़ित महिला बैंककर्मी हैं। बदमाश करीब दो घंटे तक उसके घर पर रहा। इस दौरान अधेड़ महिला से वह जान से मारने की धमकी देकर ज्यादती और कुकर्म (Bhopal Rape And Unnatural Sex Case) करता रहा। पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया है।

शाहपुरा थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि  पीड़ित महिला गुलमोहर इलाके में रहती है। महिला की उम्र लगभग 53 साल है। उसकी नौकरी विकलांग कोटे से बैंक में लगी है। पति राजस्थान (Rajasthan) में रहता है। पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि यहां एक महिला को कोई व्यक्ति बाहर से कुंदी लगा गया है। वहां पुलिस पहुंची तो महिला बेसुध हालत में मिली। उसने पूरा घटनाक्रम बताया। आरोपी बालकनी के रास्ते घर में घुसा था। उसने महिला से कहा कि यदि वह शोर मचाएगी तो वह उसको जान से मार देगा। इसलिए वह जो कर रहा है उसमें वह सहयोग करे। डरी हुई नेत्रहीन महिला (Bhopal Blind Women Rape Case) ने बदमाश के आगे आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पहले ज्यादती की फिर उसके बाद कुकर्म किया। वह करीब दो घंटा घर में रहा। महिला जब बेसुध हो गई तो वह उसको बाहर से दरवाजे में कुंदी लगाकर फरार हो गया। पुलिस को शक है कि वारदात करने वाला व्यक्ति महिला के बारे में जानता है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
Don`t copy text!