Bhopal Crime: भांजी को अस्पताल ले जा रहे मामा की पिटाई

Share

तीन अज्ञात बदमाशों ने लाठी—डंडों से पीटा, कारणों का नहीं हुआ खुलासा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन के बीच बेरहमी से पिटाई का एक मामला सामने आया है। हमलावर (Bhopal Unknown Criminal Attack Case) अज्ञात तीन बदमाश है। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, पुलिस ने दो अन्य जगह पर मारपीट के मामले पर प्रकरण दर्ज किए हैं।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि गोविंदपुरा निवासी विजय हजारिका (Vijay Hajarika) चाय की होटल में काम करता है। उसकी भांजी दीपिका (Deepika) की तबीयत खराब हो गई थी। परिवार ने लॉक डाउन होने के चलते उससे मदद मांगी थी। वह उसको अस्पताल ले जा रहा था। तभी उसको तीन बदमाशों ने रोक लिया। यह घटना मंगलवार शाम पांच बजे हुई थी। बदमाशों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके अलावा गुनगा स्थित त्रिवेणी गांव निवासी जमना बाई पति किशन कुशवाह के साथ पड़ोसी राम रतन कुशवाह (Ram Ratan Kushwah) ने मारपीट की। विवाद दोनों परिवार की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले शौचालय के इस्तेमाल को लेकर हुआ था। निशातपुरा पुलिस ने विवेकानंद कॉलोनी में आलम मोहम्मद के साथ हुई मारपीट के मामले में  प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी शाहरुख, आमिर और आसिफ है। पुलिस मारपीट की वजह का खुलासा नहीं कर सकी है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal GRP News: रेवांचल एक्सप्रेस में चोरी की वारदात 
Don`t copy text!