Bhopal Robbery: लॉक डाउन के बीच चोरों ने तोड़े ताले

Share

जेवर, नकदी, समेत हजारों रुपए का माल बटोर ले गए चोर

Bhopal Robbery Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शहर की सड़कों से आम नागरिक नदारद है। निकलने वाले भी अत्यावश्यक ड्यूटी पर निकलते हैं। वे भी पुलिस की चौकसी में ही आ—जा पा रहे हैं। इन सबके बावजूद चोर मकानों में सेंध (Bhopal Robbery) लगा रहे हैं। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। चोर तीन स्थानों पर ताला तोड़कर जेवर, नकदी समेत हजारों रुपए का माल बटोर (Bhopal Stolen Case) ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।

बैरसिया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि बृज बिहार कॉलोनी फेज—1 में मालन सिंह ठाकुर (Malan Singh Thakur) का परिवार रहता है। वे गरेठी जांगीर स्कूल टीचर हैं। लॉक डाउन की वजह से परिवार के साथ वे घर पर हैं। उनकी दामखेड़ा में खेत भी है। जहां पूरा परिवार कटाई के लिए गया हुआ था। इसी दौरान चोर पूरे घर का माल साफ करके फरार हो गए। चोरों ने घर में रखा फ्रीज, टीवी, कूलर, होम थियेटर, सोने का हार, नकदी समेत करीब एक लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। इधर, शाहपुरा स्थित ई—8 सहकार नगर निवासी राकेश मंडल (Rakesh Mandal) के मकान पर चोरों ने धावा बोला। राकेश मंडल एक कॉल सेंटर में नौकरी करता है। मकान दो मंजिला है। घटना के वक्त परिवार पहली मंजिल पर था। निचले माले में ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे और 20 हजार रुपए, सोने की लौंग, चांदी की पायल ले गए। इसी तरह कमला नगर स्थित राजीव नगर निवासी मोना खातून (Mona Khatun) के मकान से चोर जेवर, नकदी ले गए। घटना के वक्त मोना खातून दूसरे मकान पर गई थी। यह मकान भी पहले वाले घर के नजदीक है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने कहा है कि मोना खातून अब तक पुलिस को जेवरात के बिल पेश नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मानवता को शर्मसार करने वाला मामला राजधानी में उजागर

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!