Bhopal Crime: मामूली विवाद पर एक ही समाज के दो परिवार में हाथापाई

Share

मारपीट के काउंटर मामले पुलिस ने किए दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण सभी परेशान है। इधर, तंग बस्तियों का जीवन दूसरा ही हो गया है। परिवार घरों में है जो छोटी—छोटी बातों में झगड़ हो  रहा है। ताजा मामले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के हैं। पुलिस ने एक मामले में काउंटर मुकदमा दर्ज किया है। इन सारी घटनाओं में वजह बहुत छोटी है।

बैरागढ़ थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि राहुल नगर में संगीता मैहर (Sangita Meher) का परिवार रहता है। उसके साथ पप्पू ने मारपीट कर दी। पप्पू रिश्ते में उसका मामा भी लगता है। पप्पू घर के बाहर गालियां दे रहा था। जिसको ऐसा करने से संगीता ने रोका था। इसी इलाके में अजय मैहर के साथ मनोज मैहर उर्फ बृजेश (Manoj Maiher) ने मारपीट कर दी। आरोपी रिश्ते में उसका भांजा जमाई लगता है। दोनों के बीच घर की छतरी सुधारने को लेकर विवाद शुरु हुआ था। इसके अलावा बैरागढ़ थाना पुलिस ने मारपीट का एक काउंटर मामला भी दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि बंटी कोहली और उसकी पत्नी मुस्कान की इंद्रराज अहिरवार, लक्ष्मी बाई, भारती बाई, किशोरी लाल से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों परिवारों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी। बंटी ने पुलिस को बताया कि इंद्रराज के घर पर एक कुत्ता है। उसने बंटी की पत्नी मुस्कान को पिछले साल काट लिया था। वह रविवार को उसके घर के सामने से निकलते वक्त वह भौंक रहा था। उसको भौंकता देखकर आरोपी परिवार को उसे बांधकर रखने के लिए कहा था। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   MP Road Mishap: सड़क हादसे में पति—पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!