Bhopal Crime: मोबाइल पर बातचीत कर रहा था, कनपटी पर जोरदार पड़ी

Share

मामूली विवाद पर हुई हाथापाई, मारपीट के चार मुकदमे दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मोबाइल पर बातचीत करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। वह समय काटने के लिए ऐसा कर रहा था। लेकिन, यह सबकुछ दूसरा व्यक्ति देख रहा था। उसने सलाह दी कि वह ऐसा करके नौकरी में लापरवाही कर रहा है। फिर क्या था दोनों के बीच तू—तू, मैं—मैं शुरु हो गई और नौबत मारपीट (Bhopal Beaten Case) तक पहुंच गई। यह मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के बिलखिरिया थाना क्षेत्र का है। इधर, कोलार, गांधी नगर और बैरागढ़ थाना पुलिस ने भी मारपीट के मुकदमे दर्ज किए हैं।

बिलखिरिया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि कोलुआ खुर्द निवासी 30 वर्षीय अनिल यादव (Anil Yadav) सिक्यूरिटी गार्ड है। वह यहां पर पैनासॉनिक कंपनी के वेयर हाउस में नौकरी करता है। इसी कंपनी के वेयर हाउस के नजदीक दूसरा वेयर हाउस है। यहां पर दूसरा सुरक्षाकर्मी निखिल ठाकुर (Nikhil Thakur) नौकरी करता है। अनिल यादव मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। यह देखकर निखिल ने उसको समझाया कि वह दिनभर मोबाइल पर बातचीत ही करता रहता है। नौकरी में लापरवाही के चलते वेयर हाउस में नुकसान हो सकता है। यह सलाह देने पर अनिल ने आपत्ति उठाई तो निखिल ठाकुर ने उसको बुरी तरह से पीट दिया। मामला थाने पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने निखिल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। इसी तरह कोलार थाना पुलिस ने गोल गांव निवासी मुकेश कुमार लोधी (Mukesh Kumar Lodhi) की शिकायत पर दीनू लोधी और दो अन्य के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि विवाद खेत में भैंस के घुस जाने पर शुरु हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: इस बीमारी के कारण नहीं हो रही थी शादी

इधर, बैरागढ़ थाना पुलिस ने सुरेश गिरी गोस्वामी (Suresh Giri Goswami) की शिकायत पर हनी उर्फ सूरज, लक्की साहू और लोकेश के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। यह मारपीट नंदा नगर इलाके में हुई थी। थाना पुलिस मारपीट की वजह का खुलासा नहीं कर सकी है। इसी तरह गांधी नगर पुलिस ने रामलखन सिंह (Ram Lakhan Singh) की शिकायत पर प्रफुल्ल के खिलाफ मारपीट और पथराव करने का मामला दर्ज किया है। दोनों के बीच में गंदा पानी फैलने को लेकर विवाद शुरु हुआ था।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!