Bhopal Robbery Case: सख्त लॉक डाउन के बीच मोबाइल शॉप के लॉक चोरों ने तोड़े

Share

हजारों रुपए कीमत के मोबाइल चोरी कर ले गए बदमाश

Bhopal Robbery Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश में कोरोना बीमारी के चलते लॉक डाउन (Madhya Pradesh Lock Down News) चल रहा है। चप्पे—चप्पे पर पुलिस तैनात है। कोई दिखता भी है तो उससे कारण पूछा जाता है। माकूल जवाब नहीं मिलने पर पुलिस प्रकरण (MP Lock Down Csse) दर्ज कर लेती है। इन सबके बीच चोर ने मोबाइल शॉप के लॉक तोड़कर (Bhopal Robbery Case) पुलिस के इन दावों की हकीकत बयां कर दी। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के गोविंदपुरा इलाके का है। दुकान से चोर हजारों रुपए कीमत के मोबाइल बटोर ले गए हैं।

गोविंदपुरा थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि चोरी की यह वारदात कच्ची मार्केट में हुई। दुकान निजामुद्दीन कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय हरभजन सिंह सेठी (Harbhajan Singh Sethi) की है। लॉक डाउन की वजह से दुकान कई दिन से बंद है। पिछले दिनों उनके पास कच्ची मार्केट के नजदीक से फोन आया कि दुकान के लॉक टूटे हुए हैं। दुकान पहुंचने पर पता चला कि चोर एक लैपटॉप 10 मोबाइल फोन समेत हजारों रुपए का माल (Bhopal Stolen Case) ले गए। पुलिस चोरी गई संपत्ति की कीमत 60 हजार रुपए बता रही है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि बुधवार—गुरुवार दरमियानी रात दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए थे। इनमें से एक नशे का इंजेक्शन भी लगा रहा था। यह दोनों संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। पुलिस ने फुटेज निकालने का काम शुरु कर दिया है। हरभजन ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान मार्केट में हुई चोरी की यह तीसरी वारदात है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मकान मालिक के बेटे ने की ज्यादती 
Don`t copy text!