पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का आरोप, अब सीएम शिवराज ने मांगा साथ
भोपाल। Coronavirus एक तरफ मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ सियासी पारा चढ़ रहा है। प्रदेश में सियासत तेज हो गई है, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। विपक्ष के निशाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) है। संकट के वक्त में भी मंत्रीमंडल का गठन न किए जाने से कई सवाल खड़े हो रहे है। मध्यप्रदेश में अकेले मुख्यमंत्री ही सबकुछ डील कर रहे है। न तो कोई स्वास्थ्य मंत्री है, न गृहमंत्री। कांग्रेस का आरोप है कि सीएम शिवराज वन मैन आर्मी (One Man Army) के नायक बनना चाहते है, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता की जान खतरे में डाल दी है। वहीं एक टीवी चैनल पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि शिवराज सिंह 13 साल मुख्यमंत्री रहे है, लिहाजा वे अकेले ही इस संकट से प्रदेश को उभारने में सक्षम है।
‘’पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि वन मेन आर्मी के नायक बनने के चक्कर में एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की जान खतरे में डाल दिया है | सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के बदले में अपने प्रचार और पी०आर० करने में मुख्यमंत्री लगे हैं | मध्यप्रदेश पूरे देश में ऐसा राज्य है जहां हालात निरंतर बदतर होते जा रहे हैं |
आज जनता की चिंता में दुबले हो रहे शिवराज सिंह जवाब दें कि जब पूरा विश्व और हमारा देश कोरोना के कहर से ग्रसित था तब वे मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और मुख्यमंत्री बनने के सपने को साकार करने में लगे थे | मध्यप्रदेश के इस शर्मनाक इतिहास के नायक शिवराज सिंह चौहान हैं | यही वह दिन थे जब कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाये जाने थे तब भाजपा एक चुनी हुई सरकार को गिराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही थी |
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भोपाल – इन्दौर में जिस तेजी से हालात बदतर हो रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश का दूर दराज इलाका कितनी खतरनाक स्थिति से गुजर रहा होगा | ग्रामीण क्षेत्रों की तो अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है |
अजयसिंह ने कहा कि अपने निजी स्वार्थों और खरीद फरोख्त की राजनीति के संकट से घिरे शिवराज मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रहे हैं | इससे निरंतर हालात खराब हो रहे हैं | मध्यप्रदेश की जनता इसके लिए उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी |’’
सीएम शिवराज सिंह ने की पूर्व मुख्यमंत्रियों से बात
लगातार उठ रहे सवालों के बीच अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से सलाह ली है। साथ ही उन्होंने अब सबका साथ लेकर कोरोना से जंग लड़ने की भी बात कही है। शुक्रवार शाम शिवराज सिंह ने दो ट्वीट किए-
‘’मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती जी, श्री कमलनाथ जी और श्री दिग्विजय सिंह जी से फोन पर प्रदेश में #COVID19 की स्थिति एवं प्रदेश सरकार के प्रयासों से अवगत कराया तथा इस संकट से निपटने के लिए सुझाव व सहयोग मांगा। हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे’’
‘’हम लोगों को जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी – स्वयं सेवी संगठनों को, प्रशासन के साथ जोड़कर, #coronavirusinindia के ख़िलाफ़ युद्ध लड़ेंगे। ये हम सब की सहभागिता से ही होगा।‘’
Coronavirus : ‘वन मैन आर्मी के नायक बनने के चक्कर में शिवराज ने प्रदेश की जनता की जान खतरे में डाली’
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का आरोप, अब सीएम शिवराज ने मांगा साथ
भोपाल। Coronavirus एक तरफ मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ सियासी पारा चढ़ रहा है। प्रदेश में सियासत तेज हो गई है, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। विपक्ष के निशाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) है। संकट के वक्त में भी मंत्रीमंडल का गठन न किए जाने से कई सवाल खड़े हो रहे है। मध्यप्रदेश में अकेले मुख्यमंत्री ही सबकुछ डील कर रहे है। न तो कोई स्वास्थ्य मंत्री है, न गृहमंत्री। कांग्रेस का आरोप है कि सीएम शिवराज वन मैन आर्मी (One Man Army) के नायक बनना चाहते है, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता की जान खतरे में डाल दी है। वहीं एक टीवी चैनल पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि शिवराज सिंह 13 साल मुख्यमंत्री रहे है, लिहाजा वे अकेले ही इस संकट से प्रदेश को उभारने में सक्षम है।
यह भी पढ़ेंः इंदौर में आज फिर एक डॉक्टर की मौत, भोपाल में तीन डॉक्टरों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजीटिव आई
पूर्व नेता प्रतिपक्ष
‘’पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि वन मेन आर्मी के नायक बनने के चक्कर में एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की जान खतरे में डाल दिया है | सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के बदले में अपने प्रचार और पी०आर० करने में मुख्यमंत्री लगे हैं | मध्यप्रदेश पूरे देश में ऐसा राज्य है जहां हालात निरंतर बदतर होते जा रहे हैं |
आज जनता की चिंता में दुबले हो रहे शिवराज सिंह जवाब दें कि जब पूरा विश्व और हमारा देश कोरोना के कहर से ग्रसित था तब वे मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और मुख्यमंत्री बनने के सपने को साकार करने में लगे थे | मध्यप्रदेश के इस शर्मनाक इतिहास के नायक शिवराज सिंह चौहान हैं | यही वह दिन थे जब कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाये जाने थे तब भाजपा एक चुनी हुई सरकार को गिराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही थी |
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भोपाल – इन्दौर में जिस तेजी से हालात बदतर हो रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश का दूर दराज इलाका कितनी खतरनाक स्थिति से गुजर रहा होगा | ग्रामीण क्षेत्रों की तो अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है |
अजयसिंह ने कहा कि अपने निजी स्वार्थों और खरीद फरोख्त की राजनीति के संकट से घिरे शिवराज मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रहे हैं | इससे निरंतर हालात खराब हो रहे हैं | मध्यप्रदेश की जनता इसके लिए उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी |’’
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से स्वास्थ्य विभाग हुआ ‘बीमार’, डॉक्टर ने बताई वजह
सीएम शिवराज सिंह ने की पूर्व मुख्यमंत्रियों से बात
लगातार उठ रहे सवालों के बीच अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से सलाह ली है। साथ ही उन्होंने अब सबका साथ लेकर कोरोना से जंग लड़ने की भी बात कही है। शुक्रवार शाम शिवराज सिंह ने दो ट्वीट किए-
‘’मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती जी, श्री कमलनाथ जी और श्री दिग्विजय सिंह जी से फोन पर प्रदेश में #COVID19 की स्थिति एवं प्रदेश सरकार के प्रयासों से अवगत कराया तथा इस संकट से निपटने के लिए सुझाव व सहयोग मांगा। हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे’’
‘’हम लोगों को जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी – स्वयं सेवी संगठनों को, प्रशासन के साथ जोड़कर, #coronavirusinindia के ख़िलाफ़ युद्ध लड़ेंगे। ये हम सब की सहभागिता से ही होगा।‘’