PHQ Order: एसपी बिना अनुमति नहीं हटा सकते टीआई

Share

छत्रीपुरा टीआई को हटाने पर नाराज हुए पीएचक्यू ने आदेश किया जारी

PHQ Order
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Madhya Pradesh Police News) मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन (MP IPS Association) ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी जिलों के एसपी से अपने मातहतों के साथ भावनात्मक लगाव रखने की अपील की थी। इस अपील से पहले इंदौर के छत्रीपुरा टीआई करणी सिंह शक्तावत (TI Karni Singh Shaktawat) को लाइन अटैच कर दिया गया था। यह कार्रवाई टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य अमले की टीम पर किए गए हमले के बाद की गई थी। यह कार्रवाई 4 अप्रैल को हुई थी। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय (MP Police Head Quarter Order) ने आदेश दिया है कि किसी भी जिले में टीआई को हटाने से पहले अनुमति लेनी होगी।

जानकारी के अनुसार शक्तावत की जगह सराफा में टीआई रहे आरएनएस भदौरिया (TI RNS Bhadouriya) को प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश डीआईजी सिटी इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र (DIG City Harinarayan Chari Mishra) ने दिया था। इस आदेश के बाद डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) ने 7 अप्रैल को सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए थाना प्रभारियों के परिवर्तन नहीं किए जाए। यदि आवश्यकता महसूस होती है तो इस संबंध में डीजीपी से अनुमति ली जाए। उन्होंने प्रशासन शाखा को इस काम की निगरानी के लिए भी आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर में कोरोना को लेकर काफी संवेदनशील है। मैदान में पुलिसकर्मी डटे हुए हैं। इस बीच टीआई को हटाने से उसका गलत संदेश मैदानी अमले में जा रहा था। इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें:   MP BJP News: दलित महिला वोटरों पर भाजपा की नजर

योगेश चौधरी स्पेशल ब्रांच के आईजी

राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा में 1996 बैच के आईपीएस योगेश चौधरी (IPS Yogesh Choudhry) को स्पेशल ब्रांच का आईजी बनाया है। चौधरी इससे पहले योजना शाखा में तैनात थे। चौधरी डीआईजी भोपाल और आईजी भी रहे हैं। इसी तरह 2002 बैच के आईपीएस अफसर अविनाश शर्मा (IPS Avinash Sharma) को योजना शाखा में आईजी बनाया गया है। शर्मा इससे पहले आपदा प्रबंधन एवं होमगार्ड में आई थे।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!