Covid—19 Effect: दहशत में मानवीय संवेदनाएं भी हुई शून्य

Share

परिवार शव को छूने और ले जाने से कतरा रहे, एमवाय अस्पताल के सुपरीडेंट ने सोशल मीडिया में साझा की घटनाएं

Covid—19 Effect
सांकेतिक चित्र

इंदौर। (Indore Corona News In Hindi) पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से दहशत में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस बीमारी से बचने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन (Lock Down India) कर दिया है। इस कारण देश में इस वक्त भय और भूख के साथ अब दहशत ने भी पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। दहशत इस बात का कहीं व्यक्ति की मौत कोविड—19 (Covid-19 Effect) के कारण तो नहीं हुई। आलम यह है कि अपने करीबी भी शव को छूने से परहेज कर रहे हैं। ऐसी ही दो घटनाओं को इंदौर (Indore Hindi News) में स्थित एमवाय अस्पताल के अधीक्षक ने सोशल मीडिया में शेयर किया।

जानकारी के अनुसार अधीक्षक पीएस ठाकुर (PS Thakur) ने मीडिया को दिए बयान में यह कहा है कि वे दूसरी बीमारियों से होने वाली मौत के मामले में भी शव को सुरक्षित करके दे रहे हैं। इसको लेकर चिकित्सा जगत में गाइड लाइन भी हैं। इन सबके बीच दो घटनाएं ऐसी हुई जिससे हमें भी चिंता हुई। उन्होंने सोशल मीडिया में बताया कि एक व्यक्ति को उसकी पत्नी और बेटा इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे। वह दूसरी बीमारी का मरीज था। उसकी मौत हो गई थी। परिवार को लगा कि उसकी मौत कोरोना की वजह से हुई है। इसलिए शव को हाथ लगाने से मना करने लगे। हालांकि समझाइश के बाद वे शव ले जाने के लिए राजी हुए।

यह भी पढ़ें:   MP Crime News: एमपी में हुई अलग—अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ व्यक्तियों की मौत 

इसी तरह उन्होंने दूसरी घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी। शव को बकायदा नियमानुसार पैक किया गया। फिर शव को ताबूत में दिया गया। लेकिन, परिजन ताबूत को भी छूने के लिए राजी नहीं हुए। समाज की यह दोनों घटनाएं एक तरफ लोगों की जागरुकता का परिचय दे रही है तो दूसरी तरफ बीमारी की दहशत में संवेदनाओं के शून्य होने का प्रमाण दे रही है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!