पीड़ितों को अपहरण कर ले जा रहे थे बदमाश, पुलिस चेकिंग में पकड़ाए
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) राजधानी के गौतम नगर इलाके में कार सवार बदमाशों ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की। जिसके बाद बदमाशों ने पीड़ितों को कार में बैठा (Bhopal Crime) लिया और अपने ठिकाने पर ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही बदमाशों का सामना पुलिस से हो गया। पुलिस ने चेकिंग के लिए गाड़ी रुकवाई तो बदमाशों की पोल खुल गई। पीड़ितों ने पुलिस को आपबीती सुना दी, जिसके बाद बदमाशों को गिरफ्तार (Madhya Pradesh Crime) कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। बदमाश होंडा सिटी कार में घूम रहे थे, उनकी कार भी जब्त कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: खंडहर में मिली युवक की लाश, परिजनों को हत्या का शक
घटना गौतम नगर इलाके की है। जहां होंडा सिटी कार में सवार चार बदमाश घूम रहे थे। रास्ते में उनकी कार ने एक युवक को ठोकर मार दी। युवक ने विरोध किया तो बदमाश कार से उतर आए और युवक से बदसलूकी करने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे केशव और राहुल ने बदमाशों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ये समझाइश बदमाशों को नागवार गुजरी। बदमाशों ने केशव और राहुल को ही पीटना शुरु कर दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस थाने ले जाने के बहाने केशव और राहुल को गाड़ी में बैठा लिया।
यह भी पढ़ें: खंडहर में पुछा है युवक की हत्या का राज, पुलिस करती है रखवाली
गौतम नगर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com द क्राइम इन्फो डॉट कॉम को बताया कि केशव श्रीवास पिता देवी प्रसाद श्रीवास उम्र 20 साल निवासी शंकर नगर मेन रोड इलाके में रहने वाले ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया हैं। केशव ने बताया कि वह आलू फैक्ट्री के पास रिसालदार कॉलोनी में नाई की दुकान किराए से चलाता है। सोमवार दिन में करीब 3 बजे उसका दोस्त राहुल विश्वकर्मा बाल कटवाने के लिए आया था। उसके आते ही केशव ने राहुल से बोला चल सामने की दुकान से चाय पीकर आते है। दोनों चाय पीकर लौटने लगे इतने में सामने एक होंडा सिटी गाड़ी से बदमाश वहां पहुंचे और एक राहगीर से बहस करने लगे थे। जिसके बाद बदमाशों ने केशव और राहुल से मारपीट की।
बदमाश उन दोनों को कार में बैठाकर काजी कैंप इलाके की तरफ ले जा रहे थे। उसी दौरान थाना गौतम नगर की पुलिस ने उन्हें रोक लिया और थाने ले आई। पुलिस आरोपी माजिद, नाजिम, सलमान और उमर निवासी जिंसी, जहांगीराबाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।