पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में देर रात जमकर विवाद छिड़ गया। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला (Madhya Pradesh Fight Case) मंदिर थाना क्षेत्र का है। दोनों पक्षों में लोगों को चोटें आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: खंडहर मेंं मिली युवत की लाश, पुलिस छुपा रही गहरा राज
छोला मंदिर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com द क्राईम इंफो डॉट कॉम को बताया कि राज ठाकुर पिता राम प्रसाद ठाकुर उम्र 25 साल निवासी प्रीत नगर कालोनी ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। राज ने बताया कि वह लोडिंग वाहन चलाने का काम करता है। रविवार रात करीब 11 बजे उसके घर के सामने रहने वाले अशोक राठौर का लड़का गोलू राठौर बिना किसी कारण गाली गलौच कर रहा था। उसका बोलना था कि तुम लोगों ने उसकी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके कारण वह उन लोगों को देख लेगा। राज ने गाली देने के मना किया तो गोलू और दिन्ना राठौर, दिन्ना का साला सोनू साहू डंडा लेकर आए और उसे मारने लगे। जिससे उसके बाएं हाथ की कलाई मे पीठ में चोट आई है। बीच बचाव करने उसका भाई शुभम आया तो दिन्ना ने किसी नुकीली चीज से उसके सिर में मारा हैै। जिससे शुभम को खून निकलने लगा। साथ ही उसने आंख के नीचे मुक्के से मारा। उसी दौरान उसकी मां व पिता राम प्रसाद आए तो उनको भी सोनू ने दोनों पैर वह हाथ मेंं डंडे से मारा था। विवाद ज्यादा बढ़ने से राज के चाचा मुकेश ठाकुर व आसपास के लोगों को बुला लिया था।
वही दुसरी तरफ़ अशोक राठौर पिता रेवा राम राठौर उम्र 40 साल निवासी प्रीत नगर कॉलोनी ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करने का काम करता है। रविवार रात करीब 11 बजे सामने रहने वाला शुभम ठाकुर बिना किसी बात पर उसके बेटे निलेश को गंदी गंदी गालिया दे रहा था। रेवा ने गाली देने का कारण पूछा तो वह उसके साथ भी गाली गालौच करने लगा। उन्होंने गाली देने से मना किया तो शुभम और राज ठाकुर और बिट्टू डंडे लेकर आ गए। आते ही उन्होंने रेवा और उसके लड़के पर वार करना शुरू कर दिया। वही बिट्टू ने किसी नुकीली चीज से उसके माथे पर मारा। जिससे रेवा को खून निकलने लगा। उसी दौरान उसका साला ब्रजेश आया तो उसके भी दोनों ने मारा था। साथ ही घर के बाहर रखी एक्टिवा गाडी में भी तोड़ फोड़ की है। दोनों पक्षों के बयानों के बाद छोला मंदिर पुलिस ने काउंटर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।