पर्स नगदी, एटीएम कार्ड समेत काई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश में राजनीतिक खींचतान चल रही है। इनके बीच चोर मौज उड़ाने में पीछे नहीं रहे। बात हो रही गुरुवार को आयोजित ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली की। दरअसल, भाजपा में शामिल होने के बाद गुरुवार को सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन था। इसमें भाग लेने पूरे प्रदेश से सिंधिया के समर्थक और उनके प्रशंसक भोपाल पहुंचे थे। उनकी निगाहें सिंधिया को अपना चेहरा दिखाने में टिकी थी। जिसका फायदा चोरों ने उठा लिया। चोरों ने एक—एक करके चार कार्यकर्ताओं का पर्स चोरी (Bhopal Stolen Case) कर लिया। चोरी गए माल में नकदी 90 हजार रुपए के अलावा एटीएम कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पुलिस ने सभी मामलों में मुकदमा दर्ज किया हैं
यह भी पढें: खंडहर में मिली लाश, परिजनों को हत्या का शक
गांधी नगर पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इंदौर निवासी लोकेश अवस्थी और वीरेंद्र सिंह की जेब कटने का मामला दर्ज हुआ है। लोकश ने बताया कि वह पत्थर तोड़ने वाली मशीन चलाने का काम करता हैं। गुरूवार वह उसके दोस्त वीरेंद के साथ भोपाल आए थे। दोनों पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली (Former Minister And BJP Leader Jyotiraditya Scindia’s Rally) में भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। उसी दौरान किसी ने उसकी पेंट से पर्स निकाल लिया था। जिसमें आईसीआईसीआई बैंक के दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड समेत 13200 रूपए नगदी रखी हुई थी। उन्होंने दोस्त लोकेश को यह जानकारी दी थी। यह जानने के बाद लोकेश ने अपना पर्स चैक किया तो वह भी गायब था। उसका मोबाइल फोन भी नहीं था। पर्स में करीब 5 हजार रूपए नगदी थी। जिसके बाद दोनों ने गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इधर, टीटी नगर थाना पुलिस ने बताया कि हर्ष तोमर पिता रविंद्र सिंह तोमर ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। हर्ष ने बताया कि वह सेमसंग कंपनी में प्रायवेट नौकरी करता है। गुरूवार दोपहर करीब 2.30 बजे पोस्ट आफिस न्यू मार्केट में पीपीएफ खाता में पैसे जमा करने आया था।
यह भी पढ़ें: खंडहर में छुपा मौत का राज पुलिस करती है रखवाली
उसके पास करीब 1 लाख रूपए थे। जिसमें से 50 हजार रूपए पीपीएफ खाता पोस्ट आफिस में जमा किर दिए थे। बाकी रकम में से 500 रूपए निकालकर जेब में रख लिए थे। उसके बाद 49,500 रूपए, एक प्लॉट का एग्रीमेंट लिफाफे में बंद करके बैग में रख लिया था। पैसा जमा करने के बाद ग्रांड आशीर्वाद होटल आईएसबीटी में रात रुका। सुबह करीबन 8.30 बजे बैग चेक किया था। बैग मे रखा लिफाफा नहीं मिला। उसके बाद उसने कार और रुम में भी चारों तरफ अच्छी तरह तलाशा। हर्ष को शक है कि उसकी रकम पोस्ट आफिस न्यू मार्केट मे पैसे जमा करते समय चोर ने निकाला है। आनन—फानन में पोस्ट आफिस पहुंचे। बैंक के अधिकारियों को बात करने के बाद वहां लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। जिसके एक चोर उसके बैग से लिफाफा निकालते दिख रहा है। जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। टीटी नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया कि पीयुष शर्मा पिता भवानी शंकर शर्मा उम्र 50 साल ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीयुष ने बताया कि वह होशंगाबाद के रहने वाले है। गुरूवार को वह पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली में शामिल होने के लिए बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने जेब चैक की थी। लेकिन उसका पर्स नहीं था। पर्स में करीब 16 हजार रूपए और जरूरी कागजात रखे हुए थे। हबीबगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।