युवक समेत तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
भोपाल। (Bhoapl Crime News In Hindi) सड़क दुर्घटना में तीन दिन पहले जख्मी बाइक सवार युवक की मौत (Bhopal Road Mishap) हो गई है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र की हैं। युवक की बाइक को आल्टो कार वाले ने टक्कर मारी थी। कार चालक मौके से फरार हो गया था। इधर, बैरागढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने के दौरान मौत (Bhopal Suicide Case) हो गई है। वहीं कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात पुरूष का शव मिला है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए है।
मिसरोद थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि शिवालय कॉलोनी मुलमोहर निवासी राजपाल अहिरवार पिता हीरालाल अहिरवार की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला सामने आया हैं। परिजनों ने बताया कि घटना वाले दिन मृतक उसकी बाइक से आरके पेट्रोल पंप के सामने से जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार आल्टो कार वाले आरोपी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी। जिसकी वजह से वह बाइक समेत सड़क किनारे गिर गया था। कार चालक मौके से फरार हो गया था। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 की मदद से उसे सक्लेचा अस्पताल मेें भर्ती कराया था। हालत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे निरामय अस्पताल रैफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मिसरोद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस कार चालक की तलाश कर रही हैं।
इधर, बैरागढ़ थाना पुलिस ने बताया कि गोपीचंद उम्र 55 साल की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि वह कैलाश नगर बैरागढ़ का रहने वाला था। सोमवार वाले दिन मृतक ने कोई जहरीला पर्दथ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां तीन दिन चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। अस्पताल से सूचना मिलने पर बैरागढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैंं। कोहेफिजा थाना पुलिस को एक हमीदिया अस्पताल में अज्ञात पुरूष करीब 60 वर्ष के मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। जिसके लिए उन्होंने आसपास के सभी थानों में मृतक की सूचना दे दी है। वहीं उसके शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।