Bhopal Road Accident Case: खड़े ट्रक में घुसा आयशर ट्रक, क्लीनर की मौत

Share

ट्रायर फटने की वजह से खड़ा था ट्रक, ड्राइवर गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

Bhopal Road accident Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक पीछे से जा घुसा। दुर्घटना शनिवार सुबह 5 बजे हुई थी। इस हादसे में क्लीनर की मौत (Bhopal Road Mishap) हो गई। वहीं आयशर ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना मध्य प्रदेश की राजधानी खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस को मौके पर पहुंचने में काफी वक्त लगा। घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। जहां यह भीषण हादसा (Bhopal Road Accident Case) हुआ वहां कुछ दिन पहले एक ओर हादसा हुआ था। हालांकि पुलिस अब तक ठोस वजह में नहीं पहुंच सकी है।

यह भी पढ़ें: खंडहर में मिली लाश, पुलिस छुपा रही हत्या का राज
खजूरी सड़क थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि नरेंद्र कुमार (Narendra Kumar) पिता अशोक कुमार उम्र 20 साल की मौत का मामला सामने आया हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक पलौहा थाना बेगमगंज जिला रायसेन का रहने वाला था। वहां आयशर ट्रक में क्लीनरी का काम करता था। घटना वाली सुबह करीब 5 बजे ट्रक इंदौर हाईवे से भोपाल की तरह आ रहा था। तभी भैसाखेड़ी पेट्रोल पंप के सामने एक टायर फटने के कारण ट्रक खड़ा हो गया था। इसमें वह जाकर टकराया था। ट्रक डायवर सुनील उम्र 28 साल निवासी रसूलिया पठार थाना परवलिया सड़क का रहने वाला था।

ट्रक सुनील चला रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं सुनील को उपचार के लिए 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:   Coronavirus : एक ही दिन में मिले 18 नए संक्रमित मरीज, 65 पर पहुंचा प्रदेश का आंकड़ा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!