कार नहीं है, लेकिन रखते हैं 1 लाख की पिस्तौल और 1 लाख कीमत की रायफल
हैदराबाद। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को हैदराबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने करीब 13 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। नामांकन की घोषणा के मुताबिक उनके पास कोई कार अथवा अन्य वाहन नहीं है, वहीं चल संपत्ति 1.67 करोड़ रुपए जबकि अचल संपत्ति 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है। पहले चरण के नामांकन शुरू हो गए हैं। औवेसी साल 2004 से तीन बार हैदराबाद सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। सत्तारूढ़ टीआरएस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह उन्हें अपना समर्थन देगी।
9.30 करोड़ रुपये का कर्ज
नामांकन दाखिल करते समय दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनकी पत्नी के पास 10.40 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति और 3.75 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। साल 2017-18 के दौरान औवेसी की आय पिछले साल 13.33 लाख रुपए से घटकर 10 लाख रुपये रही। हलफनामे में असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी घोषणा की है कि उनके ऊपर 9.30 करोड़ रुपए का कर्ज है। इसमें छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी से लिया गया पांच करोड़ रुपए का कर्ज भी शामिल है
एक एक लाख की पिस्टल और राइफल
औवेसी के पास एक NP BORE.22 पिस्तौल है, जिसकी कीमत एक लाख रुपए है और एक NP BORE 30-60 राइफल भी है, जिसकी कीमत भी एक लाख रुपए ही बताई गई है। औवेसी के पास नकद दो लाख रुपए हैं और 43 लाख रुपए से ज्यादा बैंक में जमा हैं। साल 2014 के चुनावों में औवेसी ने 27.84 लाख रुपये की अचल संपत्ति और 1.40 करोड़ रुपये की कुल देनदारियों के साथ 3.10 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति घोषित की थी।
कोई कृषि या व्यावसायिक जमीन नहीं
देश के कद्दावर मुस्लिम नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले औवेसी के पास कोई कृषि या गैर-कृषि भूमि या व्यावसायिक जमीन नहीं है। उनके आवासीय भवनों में शास्त्रीपुरम में एक घर शामिल है, जहां वह फिलहाल रह रहे हैं। 36,250 वर्ग फुट के एक निर्मित क्षेत्र के साथ इस संपत्ति में ओवैसी की तीन-चौथाई और उनकी पत्नी की एक-चौथाई हिस्सेदारी है। घोषणा के मुताबिक औवेसी ने दो करोड़ रुपए में जमीन खरीदी और निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये का निवेश किया। घर का अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य 15 करोड़ रुपये है। उनके पास मिश्री गुंज में 60 लाख रुपये का एक और घर है। नई दिल्ली के द्वारका, नवसंगम के एक फ्लैट में उनकी 2/8वीं हिस्सेदारी (37.50 लाख रुपये) है।
पांच आपराधिक मामले लंबित
घोषणा में यह भी उल्लेख किया गया है कि उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले लंबित हैं। उन्होंने घोषित किया कि उन्हें किसी भी आपराधिक अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया गया।