किसान से नक्शा सुधारने के लिए मांगे थे दो लाख रुपए, 50 हजार रुपए गेस्ट हाउस में लिए, एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस संगठन (Madhya Pradesh Lokayukt Police Organisation) की भोपाल इकाई (Bhopal Unit) ने बुदनी एसडीएम वरुण अवस्थी (SDM Varun Avsthi) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अवस्थी पर आरोप है कि उन्होंने किसान से नक्शा सुधारने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। जिसमें से वह 50 हजार रुपए ले चुके थे। बाकी की रकम लेते मामला लोकायुक्त पुलिस (Bhopal Lokayukt Police) के पास पहुंच गया। इस बात की खबर एसडीएम को भी लग गई और वह कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए।
लोकायुक्त पुलिस संगठन ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि शिकायत सीहोर जिले के रेहटी में रहने वाले जितेन्द्र गौर (Jitendra Gour) ने की थी। उसकी इटावा गांव के जदीद में जमीन हैं। यह खेती वाली जमीन है जिसका नक्शा सुधारकर डायवर्सन किया जाना था। इसके लिए जितेन्द्र गौर ने बुधनी एसडीएम वरुण अवस्थी के कार्यालय में आवेदन दिया था। इस काम के बदले में वरुण अवस्थी ने दो लाख रुपए मांगे थे। जिसकी पहली किस्त जितेन्द्र गौर ने 1 मार्च को दी थी। इस दिन रविवार था इसके बावजूद जितेन्द्र गौर को वर्धमान फेब्रिक्स (Vardhman Febrics) कंपनी के नर्मदा गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 12 में उसे बुलाया गया था। इस बात की पुष्टि गेस्ट हाउस के रजिस्टर से हुई है। एसडीएम ने बाकी रकम लेकर 6 मार्च को बुलाया था। जिसकी शिकायत जितेन्द्र गौर ने 3 मार्च लोकायुक्त पुलिस संगठन से कर दी थी। रिश्वत मांगने की लगभग एक घंटा लंबी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की गई। डीएसपी नवीन अवस्थी, टीआई मुकेश तिवारी कार्रवाई के लिए पहुंचे तो बुदनी एसडीएम भाग खड़े हुए। हालांकि बाद में उन्हें लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।