Bhopal Theft Case: कवर्ड कैम्पस उमा विहार से लाखों रुपए का माल चोरी

Share

भोपाल की सुरक्षा में सेंध लगाकर सोने—चांदी के जेवर, नकदी ले गए चोर

Bhopal Thrft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News Hindi) कवर्ड कैंपस के नाम पर ठग रहे बिल्डरों का एक ओर मामला सामने आया है। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के उमा विहार इलाके की है। चोर यहां से नकदी—जेवर समेत करीब 4 लाख (Bhopal Theft Case) रुपए का माल ले गए। इससे पहले चोरों ने अवधपुरी में स्थित गिरनार हिल्स कॉलोनी (Bhopal Girnar Hills Calony Theft Case) को निशाना बनाया था। यहां आधा दर्जन मकानों में वारदात हुई थी। यह कॉलोनी भी कवर्ड कैम्पस होने का दावा करती है। इधर, कोलार थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना हुई है।

यह भी पढ़ें: भोपाल की गिरनार हिल्स कॉलोनी में चार मकानों के ताले टूटे
अशोका गार्डन पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मान सिंह चौहान (Man Singh Chouhan) के मकान में चोरी की वारदात हुई हैं। मान सिंह उमा विहार कॉलोनी में रहते है। घटना से पहले वह बेटी की शादी के कारण गांव गए थे। वहां से आने पर उन्होंने देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। अल्मारी बिखरी पड़ी थी। चैक करने पर पता चला की सोने—चांदी जेवर समेत करीब 4 लाख रूपयों का माल चोरी हुआ है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने जाकर रिपेार्ट दर्ज कराई थी। आरोका गार्डन पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच शूरू कर दी है। इस विषय में पुलिस का कहना है कि इस कॉलोनी का बिल्डर मिश्रा है। कुछ दिन पहले भी 30—40 लोगों के सामने उसे समझाया गया था। रहवासियों का आरोप था कि मोटी रकम वसूलने के बावजूद एक भी गार्ड और कैमरे नहीं लगे हैं। यहां तक की मिश्रा को बताया गया था कि वह किस जगह पर कैमरे लगवाए। इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। इधर, कोलार थाना पुलिस ने बताया कि धर्म सिंह तोमर के गोंडीपुरा मकान से सोने—चांदी जेवर समेत 40 हजार रूपए का माल चोरी गया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दहेज में सिर्फ बाइक नहीं दी तो युवती का कर दिया जीना मुहाल

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!