अहमदाबाद में करता था नौकरी, पत्नी बेरोजगारी से आ गई थी तंग, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) नौकरी हाथ से जाते ही एक व्यक्ति की पूरी गृहस्थी ही बदल गई। पत्नी और बच्चों का साथ छूट फिर उसको थाने जाना पड़ा। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Crime Against Woman) के बजरिया थाना क्षेत्र का है। उसके खिलाफ उसकी पत्नी ने ही मुकदमा दर्ज कराया है। वह पहले अहमदाबाद में नौकरी करता था। वहां से नौकरी छोड़ने के बाद वह बेरोजगार था। यही बेरोजगारी उसकी बर्बादी की वजह बन गई। इधर, निशातपुरा थाना क्षेत्र में भी पति—पत्नी के विवाद मामले (Bhopal Crime Against Woman) में मुकदमे दर्ज हुए है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: शादी के दो साल बाद ही उतरा प्यार का बुखार
बजरिया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 21 साल की युवती से मारपीट का मामला सामने आया है। युवती ने बताया कि वह शंकराचार्य नगर में रहती है। शादी के बाद उसका पति अभिषेक (Abhishek) नौकरी के लिए अहमदाबाद गया था। वहां अक्सर वहीं से पैसे भिजवाया करता था। अचानक एक दिन वह अहमदाबाद से वापस आ गया। आने के बाद उन्होंने उसे कुछ नहीं बताया था। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब अभिषेक अहमदाबाद नहीं लौटा तो महिला ने उससे जोर जबरदस्ती कर ना जाने का कारण पूछा था। अभिषेक ने बताया कि उसने नौकरी छोड़ दी है। वह अब यहां पर नौकरी करेगा। इस बात से पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। लेकिन, युवती और उसके बीच कुछ समय बाद सुलह हो गई थी। आरोपी अभिषेक रोज घर से नौकरी की तलाश करने जाता और नहीं मिली नौकरी कहकर वापस आ जाता था। नौकरी छूटने का उसे जरा भी अफसोस नहीं था। लेकिन महिला के घर में खाने पीने को लेकर तंगी आ गई थी। इसके बाद भी महिला ने मायके से मांग—मांग कर घर खर्च चला रही थी।
महिला ससुराल छोड़कर मायके में जाकर रहने लगी थी। पिछले दो महीनों से वह मायके में जाकर रह रही थी। घटना वाले दिन अभिषेक उसे लेने के लिए मायके जा पहुंचा था। युवती ने उसने घर वापस चलने का बोला तो उसने मना कर दिया। उसकी शर्त थी कि वह नौकरी करेगा तब ही वह घर में वापस आएगी। जब अभिषेक ने बच्चे को साथ ले जाने की बात बोली तो महिला उस बात पर भी राजी नहीं हुई थी। इस बात को लेकर अभिषेक और युवती के बीच विवाद होने लगा। अभिषेक उसे जबरदस्ती हाथ पकड़कर घर ले जाने लगा। इतने में युवती की मां बीच बचाव के लिए आ गई थी। अभिषेक ने उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। जिसके उसके सिर में चोट आई है। काफी देर चले विवाद के बाद आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया था। उसके बाद युवती ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: शादी के एक साल बाद ही थाने पहुंची महिला
इधर, निशातपुरा थाना पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। महिला ने बताया कि वह बृज कॉलोनी करोंद में रहती है। महिला दूसरों के घरों में साफ सफाई करती है। उसका पति मेहताब सिंह मजदूरी का काम करता है। वह अक्सर रात में उसके पैसों से शराब पी लेता है। महिला जब उससे घर खर्च के लिए पैसे मांगती हैं तो वह उसे बचे हुए पैसे पकड़ा देता है। महिला इसका विरोध करती है तो आरोपी उसके साथ मारपीट करता है। घटना वाली रात भी दिनभर के काम काज के बाद महिला सो गई थी। रोज की तरह आरोपी शराब के नशे में घर लौटा था। रोजाना की तरह उस रात भी आरोपी ने पैसों वाली बात पर महिला से मारपीट की थी। जिसके तंग आकर महिला ने निशातपुरा थाने में आरोपी मेहताब सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर निशातपुरा पुलिस ने एक और 27 वर्षीय युवती के मामले में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया हैै।
युवती ने बताया कि वह उसके ससुराल राजीव कॉलोनी करोंद में रहती है। उसकी शादी अब्दुल आबिद से हुई है। घटना वाले दिन अब्दुल से युवती ने स्कूटी मांगी थी। उसी बात को लेकर युवती और अब्दुल के बीच विवाद शुरू हो गया था। उसी विवाद के चलते अब्दुल ने युवती के साथ मारपीट कर दी थी। बीच बचाव करने की बजाए उसका देवर अहद और सास अमीना भी उसे पीटने लगे थे। जिसके बाद युवती ने तीनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।